खबरगली 27 lakh names were removed from the voter list in Chhattisgarh in the name of SIR

27 लाख लोगों में कितने घुसपैठिए है इनकी सूची सार्वजनिक करे चुनाव आयोग और सरकार

छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव 3 साल है SIR मैं इतनी जल्दबाजी क्यों?

SIR के नाम पर छत्तीसगढ़ में रहने वाले 50 साल से भी अधिक हो चुके रहवासियों के नाम कांटे गए : विकास

रायपुर (खबरगली) पूर्व संसदीय सचिव हम छाया सांसद विकास उपाध्याय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि चुनाव आयोग द्वारा SIR के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 .12. 2025 निर्धारित थी लेकिन निर्धारित तिथि पर बहुतायत लोक फॉर्म नहीं भर पाय और फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ाई नहीं गई।