लखपति दीदी समेलन में होंगे शामिल

रायपुर(खबरगली) भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवबर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर कलेक्टर ने राजनांदगांव क्षेत्र को नो लाईंग जोन घोषित किया है। सुरक्षागत कारणों से यह निर्णय लिया गया है। ड्रोन जैसी उड़ने वाली मशीनों को प्रतिबंधित किया है। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवबर को दोपहर 12.35 बजे स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे पीटीएस ग्राउंड राजनांदगांव पहुंचेंगे। दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक स्वागत एवं परिचय प्राप्त करेंगे।