Maharashtra Mandal is celebrating its 90th anniversary

महाराष्ट्र मंडल मना रहा अपनी 90वीं सालगिरह, तीन दिवसीय मेले में मराठी कॉमेडियन दीपक देशपांडे से लेकर हिंदी नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ तक बहुत कुछ

रायपुर (खबरगली) महाराष्ट्र मंडल मराठी सोहळा (मेला) के साथ अपनी 90वीं सालगिरह शुक्रवार से तीन दिवसीय समारोह के रूप में मनाने जा रहा है। इसमें हर आयु वर्ग के सदस्यों के लिए मनोरंजन के साथ चटपटे और मीठे व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा। वहीं इस वर्ष ‘एंटिक पीस’ की प्रदर्शनी मराठी मेले को खास बनाएगी। साथ ही विविध सेगमेंट्स के स्टाल सभी को आकर्षित करेंगे। इस अवसर पर ‘महाराष्‍ट्र मंडल: 90 वर्षों का स्‍वर्णिम सफर’ नाम की