मिसाइल

समंदर में रूस पर तेज होगा हमला, यूक्रेन को Harpoon और Naval Strike Missiles देने की तैयारी में अमेरिका

नई दिल्ली (khabargali) रूस और यूक्रेन की जंग को तीन महीने होने जा रहे हैं और अब तक युद्ध किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा है। इसकी एक वजह यूक्रेन को दूसरे देशों से मिल रही सैन्य मदद भी है। किसी को नहीं पता है कि यह युद्ध कब और कैसे खत्म होगा लेकिन यह करीब-करीब साफ है कि रूस अभी नहीं जीत रहा है। रूस अब तक यूक्रेन की सरकार को बदलने और कीव पर कब्जा करने में नाकाम रहा है और अब तो रूस यूक्रेन के पूर्वी भाग के कुछ इलाकों में सिमटकर रह गया है।