to make children aware of the environment

सारागांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराने अनोखा नियम

रायपुर (khabargali) सारागांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराने अनोखा नियम बनाया गया है। नर्सरी से लेकर हाईस्कूल तक के हर विद्यार्थी को एक पेड़ लगाना है,और उसे बचाना है। इससे उन्हें वार्षिक परीक्षा में 10अंक अतिरिक्त दिए जाते हैं।स्कूल में करीब पांच सौ स्टूडेंट्स हैं,जिन्हें हर साल वृक्षारोपण करना है। इस तरह एक छात्र अपने स्कूली जीवन में लगभग दस पेड़ लगा लेगा।स्कूल के एक अनूठे नियम से कुछ ही सालों में हजारों पेड़ लहल