मसालों के बादशाह

‘मसालों के बादशाह’, MDH (महाशियन दी हट्टी ) के मालिक, पद्मभूषण 98 वर्षीय महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन..

नई दिल्ली (khabargali) मसाला किंग के नाम से मशहूर और मसालों की दिग्गज कंपनी एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्‍होंने आज सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर अंतिम सांस ली. पिछले दिनों धर्मपाल गुलाटी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. हालांकि, कोरोना से उन्‍होंने जंग जीत ली थी. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है. धर्मपाल गुलाटी को पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है.