misuse of royalty slip in iron ore transport

लौह अयस्क परिवहन में गड़बड़ी को लेकर 105 वाहनों की जांच: 11 वाहन जब्त

बीएसपी को बालोद जिले की खदान की लम्पस फाइन के मामले में नोटिस

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार 28 मई की सुबह से ही खनिज अधिकारियों की टीम राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लौह अयस्क के परिवहन में रॉयल्टी पर्ची के दुरुपयोग, ओवरलोडिंग, लम्पस फाइन और अन्य मामलों की जांच और ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है। खनिज अधिकारियों की टीम ने लौह अयस्क परिवहन में लगे 105 वाहनों की जांच की है, जिसमें से 11 वाहनों को जब्त कर संबंधित इलाकों के थाने को सुपुर्द कर दिया गय