muchas rutas permanecieron cerradas durante horas debido a la agitación

राजधानी में हजारो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे भूपेश बघेल

आंदोलन की वजह से कई मार्ग घंटों रहे बंद, हजारों लोग हुए परेशान

 रायपुर (खबरगली) भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और जंगलों की कटाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में आज मंगलवार को सड़कों पर उतरी। वहीं प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी कर ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।अपने-अपने जिलों के राजमार्गों विशेष तौर पर टोल प्लाजा के दोनों ओर जुटे नेताओं चक्काजाम कर विरोध जताते हुए ईडी और भाजपा सरकार के पुतले भी फूंके। चक्काजाम के चलते ल