न्यू ईयर पार्टी को लेकर रायपुर पुलिस की चेतावनी

रायपुर (ख़बरगली)  न्यू ईयर पार्टी को लेकर राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल है। लोग 31 दिसंबर की रात को धूमधाम से सेलिब्रेशन करने की तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच, जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था, विवाद, कानून-व्यवस्था की समस्या या अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए रायपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है और होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फॉर्म हाउस और बार संचालकों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।