now it will be presented on 11 August Know whether there will be changes in the slabs as well

जानें क्या स्लैब में भी होंगे बदलाव

नई दिल्ली (खबरगली) सरकार ने लोकसभा में इनकम टैक्स बिल वापस ले लिया है. सरकार इसके बदले अब नया बिल लेकर आएगी. फरवरी 2025 में लोकसभा में टेबल होने के बाद इसे सेलेक्ट कमिटी को भेज दिया गया था. सेलेक्ट कमिटी के सभी सुझावों को स्वीकार करने के बार अब सरकार नया बिल लेकर आएगी.