Orders to come to office at 10 am

पांच दिन की कार्यावधि में शाम को भले 5.30 की जगह 6 बजे तक रखें

रायपुर (khabargali) सुबह 10 बजे कार्यालय आने के आदेश पर कर्मचारियों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है , कर्मचारी संगठनों ने अब दो टूक बता दिया कि उनके लिए सुबह 10 बजे ड्यूटी पर कार्यालय में उपस्थित हो पाना संभव नहीं होगा। संघ की मांग है कि कार्यालयीन समय में संशोधन करते हुए प्रात: 10 बजे के स्थान पर यथावत् 10.30 बजे रखा जाए तथा संध्या आधा घंटा वृद्वि करते हुए 6 बजे किया जाए, तभी 5 दिवसीय सप्ताह स्वीकार्य है। इससे तो अब सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश व पालन के संदर्भ शुरू हुई कड़ाई का पेंच फंस