organised by Cartoon Watch and Social Welfare Department

कार्टून वॉच और समाज कल्याण विभाग का आयोजन

रायपुर (खबरगली) इस साल छत्तीसगढ़ राज्य के 25 बरस पूरे हो रहे हैं और देश की एक मात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वॉच के अपने प्रकाशन के 30 वें वर्ष में प्रवेश करने वाली है. इस मौके पर कार्टून वॉच एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.