पोस्टर और पेंटिंग

रायपुर(khabargali)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेव अरण्य में बच्चों ने पोस्टर और पेंटिंग बना कर जंगल बचाने का संदेश दिया. बच्चों ने कहा कि पर्यावरण ही वह एक चीज़ है, जिसे हम सब साझा करते है, इसलिए आवश्यक है कि हम अपनी प्राथमिकताओं में पर्यावरण को बचाने की बात सबसे ऊपर रखें. इस अवसर पर बच्चों और युवाओं ने सांकेतिक प्रदर्शन कर हसदेव अरण्य को कोयला खनन से बचाने के लिए अपील की है कि हसदेव अरण्य में प्रस्तावित सभी कोयले की खदानों को रद्द किया जाए.