rafel

नई दिल्ली / अंबाला (khabargali) आज का दिन भारतीयों के लिए और भारतीय वायुसेना के लिए काफी अहम है क्योंकि अचूक और दुश्मनों को पलभर में खाक करने वाले बाहुबली 5 मल्‍टी-रोल फाइटर जेट राफेल का आज ग्रह प्रवेश हो गया है। लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर आज भारत की सरजमीं पर उतर चुका है। अंबाला में राफेल की लैंडिंग के बाद उन्‍हें वाटर सैल्‍यूट दिया गया। उनको वाटर कैनन से Water salute दिया गया। इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद थे। यह दूसरा मौका है जब बड़े फाइटर