with the Railways preparing to give a gift in the new year. hindi News big News khabargali

चेन्नई (खबरगली)  भारतीय रेलवे जनवरी में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जनता के लिए शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही मार्च के अंत तक आठ और ऐसी ट्रेनों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कदम यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा, ताकि वंदे भारत ट्रेनें रातभर की यात्राओं के लिए भी उपलब्ध हों। इन कोचों का निर्माण चेन्नई के पेरम्बूर स्थित इंट्रीगल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में किया जा रहा है, जो हर साल लगभग 4000 कोच तैयार करती है।