शादी टूटने से नाराज भाई ने मारी थी 3 गोलियां खबरगली Millionaire businessman sentenced to life imprisonment in Raipur brother murder case; brother shot three times after marriage breaks down raipur chhattisgarh khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर के बहुचर्चित भाई हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दो साल पहले अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले करोड़पति कारोबारी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी को अवैध हथियार रखने के मामले में भी दोषी ठहराया गया है।इस मामले में शासन की ओर से लोक अभियोजक बसंत गोड़ ने सशक्त पैरवी की। कोर्ट में पेश किए गए गवाहों, फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल से बरामद पिस्टल और आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।

25 फरवरी 2024 की रात हुआ था सनसनीखेज मर्डर