sadhwi Chandan bala

 दादा जिनदत्त सूरि की स्वर्गारोहण जयंती आज, इसी के साथ प्रवचन श्रृंखला की भी शुरुआत 

 अगले चार माह तक रोज प्रवचन, चलेगा जप-तप और आराधनाओं का क्रम 

रायपुर ( khabargali )1 लाख 30 हजार नूतन जैन बनाने वाले दादा जिनदत्त सूरि की स्वर्गारोहण जयंती शुक्रवार को मनाई जाएगी। इसी के साथ विवेकानंद नगर स्थित श्री संभवनाथ जिनालय में चातुर्मासिक प्रवचन श्रृंखला की शुरुआत भी हो जाएगी। प. पू. विचक्षण ज्योति, प्रज्ञा भारती, महामांगलिक प्रदीत्री प्रविर्तिनी महोदया श्री चंद्रप्रभा श्रीजी मसा की विदूषी शिष्या प. पू.