Sai Convent High School

रायपुर (खबरगली) साई कॉन्वेंट हाई स्कूल, गोंडवारा में 23 जनवरी को विद्यालय का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर साहू जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।