Samira scored good marks in 12th by staying away from mobile

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए 12 बोर्ड के परिणाम में श्री बालाजी विद्या मंदिर की समीरा सिद्दीकी पिता श्री इमरान सिद्दीकी माता श्रीमती सुरैय्या सिद्दीकी की पुत्री ने 87.2 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अपने गुरुजनों और माता-पिता की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है।