shri ghyan vallabh upashrya

इस बार मंगल प्रवेश का उत्सव सादगी से मनाया जाएगा

रायपुर (khabargali) विवेकानंद नगर स्थित श्री संभवनाथ जिनालय में इस बार छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि, महत्तरा पद विभूषिता मनोहर श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्याओं का चातुर्मास होगा। इसके लिए मंडल प्रमुखा साध्वी मनोरंजना श्रीजी समेत 8 साध्वियों का मंगल प्रवेश बुधवार को विवेकानंद नगर में होगा। इसे लेकर जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं में उत्साह तो है, लेकिन कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए इस बार मंगल प्रवेश का उत्सव सादगी से मनाया जाएगा। विवेकानंद नगर चातुर्मास समिति-2020 के अध्यक्ष पुखराज मुणोत व श्री जैन