
इस बार मंगल प्रवेश का उत्सव सादगी से मनाया जाएगा
रायपुर (khabargali) विवेकानंद नगर स्थित श्री संभवनाथ जिनालय में इस बार छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि, महत्तरा पद विभूषिता मनोहर श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्याओं का चातुर्मास होगा। इसके लिए मंडल प्रमुखा साध्वी मनोरंजना श्रीजी समेत 8 साध्वियों का मंगल प्रवेश बुधवार को विवेकानंद नगर में होगा। इसे लेकर जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं में उत्साह तो है, लेकिन कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए इस बार मंगल प्रवेश का उत्सव सादगी से मनाया जाएगा। विवेकानंद नगर चातुर्मास समिति-2020 के अध्यक्ष पुखराज मुणोत व श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैदमुथा ने बताया कि साध्वियां अभी लालपुर स्थित भैरव सोसाइटी में विराजमान हैं। मंगलवार को साध्वियां यहां से विहार कर सदर बाजार स्थित जैन मंदिर पहुंचेंगी। बुधवार सुबह 7 बजे जैन मंदिर से विवेकानंद नगर में साध्वियों का मंगल प्रवेश होगा। प्रचार प्रसार प्रभारी चंद्रप्रकाश ललवानी ने बताया मंगल प्रवेश के बाद श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में प्रवचन सभा होगी। 4 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह नियमित प्रवचन के लिए शासन-प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति दी जाती है तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रावक-श्राविकाओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
इन साध्वियों का होगा मंगल प्रवेश
विवेकानंद नगर स्थित श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में इस बार मंडल प्रमुखा साध्वी मनोरंजना श्रीजी म.सा., सरलमना सुभद्रा श्रीजी म.सा., नवकार जपेश्वरी शुभंकरा श्रीजी म.सा., साध्वीवर्या वसुंधरा श्रीजी म.सा., धर्मोदया श्रीजी म.सा., ज्ञानोदया श्रीजी म.सा., सिद्धोदया श्रीजी म.सा., पुण्यधरा श्रीजी म.सा. का चातुर्मास होगा।
- Log in to post comments