special guest Pramod Dubey Chairman Municipal Corporation and Vinay Tiwari President

 रविवार 13 अगस्त को विप्र भवन समता कालोनी रायपुर में भक्ति की गंगा बही

 रायपुर (khabargali) सावन माह को शिवजी का महीना माना जाता है। इस दौरान पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन करने का विशेष पुण्य मिलता है। शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग पूजा का महत्व बताया गया है। कलयुग में कूष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव पूजन प्रारम्भ किया था। शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। वहीं मानसिक और शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है। ऐसा माना जाता है कि पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। शिवजी की अराधन