State Level Trainer

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा “पढ़ई तुंहर दुआर” अंतर्गत विशेष कक्षा में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के असिस्टेंट डायरेक्टर व state level trainer श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय ने बताया कि लाॅकडाउन में पढ़ाई कैसे करें। कोरोना जैसे इस वैश्विक महामारी से जहाँ पूरी दुनिया एक तरफ जूझ रही है वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई कैसे हो यह चिंतनीय है। इस अवधि में खाना, पीना, सोना सब कुछ अनिश्चित सा हो गया है। क्या तो हम एैसे समय में सीखना बंद कर दे नही हम कुछ नया करने की सोचें। ऐसे कीमती समय को अवसर में बदलने हम शिक्षकों और पालकों को जहां रचनात्मक कार्