These airports including Bhopal received bomb threats

भोपाल (khabargali) भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भोपाल के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट् को भी बम से उड़ाने की धमकी ई, मेल के माध्यम से मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है। मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।