Three leaders including the Youth Congress District President resigned from the party in Mahasamund

महासमुंद (khabargali) छत्त्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी एक ओर अपने नेताओं को मनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर कई नेताआ पार्टी को छोड़कर जा रहे है। इसी कड़ी में महासमुंद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह बादल मक्कड़, पार्षद व जिला योजना समिति सदस्य जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ व जिला संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया रवि सिंह ठाकुर ने कांग्रेस व पद से इस्तीफा दे दिया है।