today we are in the era of meta-humans - Ram Madhav Special lecture on 'The New World 21st Century Global Order and India'

‘द न्यू वर्ल्ड – 21वीं सदी का ग्लोबल ऑर्डर एंड इंडिया’ पर विशेष व्याख्यान

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, लेखक और चिंतक राम माधव ने कहा कि आज दुनिया तेज़ी से बदल रही है और हम एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, जो पिछली शताब्दी से बिल्कुल अलग है। यह नई सदी आर्थिक प्रगति और तकनीकी क्रांति की है। वे साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद और छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित उनकी पुस्तक ‘द न्यू वर्ड-21 सेंचुरी ग्लोबल आर्डर एंड इंडिया’ पर आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।