Vibhav Kumar arrested

नई दिल्ली (khabargali) लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी के अंदरखाने मचा बवाल देशभर का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इसी बीच स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी तीस हजारी कोर्ट में लगाई थी। विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि विभव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।