Violent incidents in many parts of the country on Holi

बिहार में ASI की हत्या, बंगाल के नंदीग्राम में भगवान की मूर्तियों को तोड़ा, बीरभूम में हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट-कॉल सेवा सस्पेंड, पंजाब-महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर हुआ बवाल

नई दिल्ली (खबरगली) रंगों को त्योहार होली पूरे देश में शुक्रवार को मनाया गया। हालांकि होली और रमजान का जुमा एक दिन होने के कारण देश के कई राज्यों में हिंसक घटनाएं भी हुई। कई जगहों पर हिंदू-मुस्लिम (l समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई। बिहार के मुंगेर (Munger) में हिंसा की सूचना मामले को शांत करने पहुंचे ASI की हत्या (murder of ASI) कर दी गई। वहीं बंगाल के बीरभ