Vipra Gaurav Samman to Shri Vinod Kumar Shukla nominated for Jnanpith Award - World Brahmin Federation honoured him

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त ज्ञानपीठ पुरस्कार हेतु छत्तीसगढ़ से प्रथम बार चयनित वरिष्ठ साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल जी से वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन से पदाधिकारियों ने उनके निवास में भेंटकर उन्हें इस सम्मान के लिये बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम जाना.