
रायपुर (खबरगली) राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त ज्ञानपीठ पुरस्कार हेतु छत्तीसगढ़ से प्रथम बार चयनित वरिष्ठ साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल जी से वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन से पदाधिकारियों ने उनके निवास में भेंटकर उन्हें इस सम्मान के लिये बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम जाना.
श्री विनोद कुमार शुक्ल जी हिंदी साहित्य के एक प्रतिष्ठित कवि और लेखक हैं. इनका साहित्य मन के कोनों में छिपी सूक्ष्म अनुभूतियों को शब्द देती हैं, जो पाठक को अपनी ओर खींचती है. उनका साहित्य समकालीन हिंदी कविता को एक नया आयाम देता है. उनकी साहित्य साधना हेतु ज्ञानपीठ पुरस्कार 2025 हेतु नमित किया गया है. इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किया.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, राष्ट्रीय महासचिव एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा, प्रदेश महासचिव द्वय सुनील कुमार ओझा, अजय अवस्थी, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, उपाध्यक्ष मिथिलेश रिछारिया एवं सांस्कृतिक सहसचिव विद्या भट्ट उपस्थित रहे.
- Log in to post comments