यूरोपीयन एक्सिलेंस सेंटर फॉर इनवेजिव फंगल इन्फेक्शंस

डेस्क(khabargali)। भारत में कोविड-19 के मरीजों में एक दुर्लभ संक्रमण पैदा हो रहा है जो जानलेवा हो सकता है. इसे काली फंगस कहा जा रहा है. श्वसन तंत्र में पैदा होकर यह संक्रमण पूरे शरीर में फैल जाता है. काली फंगस के मरीजों की तस्वीरें भयावह होती हैं. संक्रमण अक्सर नाक की नलियों में शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे हड्डियों में पहुंच जाता है. सबसे खराब स्थिति में यह संक्रमण आंखों और मस्तिष्क पर हमला करता है और जान ले सकता है. इस संक्रमण को रोकने के लिए ऑपरेशन किया जाता है जिसके बाद मरीज का चेहरा बिगड़ा हुआ नजर आता है।