10 अक्टूबर को ऑनलाइन कराते (काता) प्रतियोगिता का आयोजन

Online Karate, Lakata, Competition, Raipur, Madhya Pradesh Chhattisgarh, Founder of Karate, Renshi Sw.  Deepak Thakur, Smriti, International Karate player Harsha Sahu, Khabargali

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कराते के संस्थापक रेन्शी स्व. दीपक ठाकुर की स्मृति में होगी प्रतियोगिता

रायपुर (khabargali) मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कराते के संस्थापक रेन्शी स्व. दीपक ठाकुर की स्मृति में रायपुर जिला के द्वारा हर साल कराते (काता) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कोरोना की महामारी covid -19 के कारण इस वर्ष ऑनलाइन #karate 🥋🥊प्रतियोगिता होने जा रही है। यह प्रतियोगिता पूर्णतःनिःशुल्क है। 10 अक्टूबर को रेन्शी स्व. दीपक ठाकुर सर् के जन्मदिवस के दिन।इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिभागियों को अपना ई-काता का एक बेस्ट वीडियो बनाकर 9/10/2020 की शाम 5 बजे तक भेजना है।

यह प्रतियोगिता 04 कैटेगरी में आयोजित है

● सब जूनियर (below 12 year)

● कैडेट (12-14year)

●जूनियर (14-17year)

●सीनियर (above 17 year)

जो कि बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित होगी। उक्त जानकारी अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू ने दी।

Image removed.

 

Category