10 जून तक हर बच्चे की एंट्री जरूरी होगी स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यार्थी पोर्टल पर

State education department khabargali

रायपुर(khabargali)। स्कूल शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2020-21 से सभी विद्यार्थियों का पोर्टल पर 10 जून तक आनलाइन एंट्री करना अनिवार्य कर दिया है। जैसे ही कक्षा एक के बच्चे का दाखिला लिया जाएगा, वैसे ही उसकी एंट्री विद्यार्थी पोर्टल पर की जाएगी। यह निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए अनिवार्य किया गया है। एंट्री करने के लिए शिक्षा डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन / स्टूडेंट एंट्री जाकर एंट्री करना होगा।

निजी और सरकारी दोनों ही स्कूल के करीब 60 लाख बच्चों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। जो बच्चे पहले से स्कूलों में दाखिल हैं, उनका ब्यौरा और साथ में स्कूलों में दाखिल होने वाले नए बच्चों की भी जानकारी ऑनलाइन की जाएगी। इसमें हर बच्चे के आधार कार्ड की एंट्री भी जरूरी होगी। जिन बच्चों की ऑनलाइन जानकारी नहीं होगी उन्हें यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप, किताब आदि योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा।

Category

Related Articles