शॉपिंग मॉल अचानक बन गया बर्निंग मॉल, मच गई भगदड़, भागने लगे लोग

fire in Shimla shopping mall located in Shankar Nagar raipur chhattisgarh

आग से एक महिला और एक पुरूष मामूली रूप से झुलसे

रायपुर.(khabargali) शंकर नगर स्थित शिमला शॉपिंग मॉल में आज आग लग गई। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। आग से एक महिला और एक पुरूष मामूली रूप से झुलसे हैं।  मॉल के नीचे दुकान और ऊपर गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली है। गोदाम के बाजू वाले मकान में भी आग फैलने की आशंका में हड़कम्प मच गया।  फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आसपास के युवाओं ने ऊपर फंसे परिवार को बचा कर निकाला। घटना में महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक पति अपनी पत्नी को बचाते हुए घायल हो गया है। कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा और पुलिस के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुँचे। अभी आग से हुई क्षति का ब्यौरा नही मिल पाया है।

खुली लापरवाही की पोल

मॉल में हुई आगजनी से बड़ी और व्यावसायिक इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह कारगर नही होने का खुलासा हो गया है। नगर निगम पुलिस और फायर अपनी जिम्मेदारी गम्भीरता से नही निभा रहे हैं। ज्यादातर मॉल में जगह की कमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था ताक पर रख दी गई है।

जिंदा जल चुके हैं आधा दर्जन लोग

 इससे पहले रायपुर के बंजारी चौक इलाके में तुलसी होटल की बहुमंजिली इमारत में आग लगी रही। रात में सोते समय ग्राहक भीतर ही फंस गए। होटल को एकलौती सीधी आग से ब्लाक हो गई थी। तब आग में आधा दर्जन लोग जिंदा जल गए थे। घटना के तीन साल बाद भी रायपुर के जिम्मेदार लोगों की आँखें नही खुली है।

Category