धूम रही गणगौर महोत्सव के शोभा यात्रा की

Gangaur Festival's

Image removed.रायपुर (खबरगली) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सुरेश्वर महादेव पीठ , कचना रायपुर में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 8  अप्रैल को संध्याकालीन 4:00 बजे से शोभा यात्रा श्री सुरेश्वर महादेव पीठ से प्रारंभ होकर अवंती विहार चौक पहुंची जहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत  श्री राकेश धोत्रे के द्वारा किया गया।वहीं शोभा यात्रा का अशोका टावर चौक में श्री राम प्रजापति जी के द्वारा भी  भव्य स्वागत किया गया । इसी क्रम में आगे चलकर श्री राजेंद्र प्रसाद Image removed.झुनझुनवाला ने भी भव्य स्वागत किया।  पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्री मनोज प्रजापति पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्वागत भजन प्रसाद आदि का कार्यक्रम हुआ। गणगौर महोत्सव के शोभायत्रा के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी राजेश्वरानंद जी पीठ संस्थापक ,अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल जी ,उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी ,एवं राजीव मिश्रा जी ,भरत ठाकुर, श्री राज कुमार गोयल जी, श्री इंदर चंद जैन जी ,रामचंद्र अग्रवाल जी ,ओम राठौर, राजेश प्रजापति ,राकेश प्रजापति, भंवर लाल प्रजापति, आचार्य घनश्याम शर्मा, श्री राम अवतार शर्मा, सुनील बरडिया जी, सुशील प्रजापति जी, मनोज खुड़िया जी बिज्जू प्रजापति,ज्ञानेश त्रिपाठी जी माया बहन, अर्चना शुक्Image removed.ला, लीला अग्रवाल ,सुधा अग्रवाल, अनिल शर्मा, शोभा शर्मा, अर्चना शर्मा, लक्ष्मी प्रजापति, नेहा शर्मा जी, लीला प्रजापति, कविता खुड़िया, लक्ष्मी प्रजापति, रानी खंडेलवाल,शोभा प्रजापति, अलका प्रजापति, सुनीता प्रजापति, किरण प्रजापति,सुप्रिया काबरा,  प्रियंका शर्मा, नीरजा, अंशु, चंद्रकला जी, पार्वती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गणगौर महोत्सव के दौरान श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में प्रजापति समाज ,अग्रवाल समाज,  ब्राम्हण समाज ,माहेश्वरी समाज, दाधीच समाज, एवम पूर्ण मारवाड़ी राजस्थानी समाज एवम अन्य समाज के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।Image removed.

Category

Related Articles