रायपुर (खबरगली) रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना उस समय हुई, जब मृतिका की मां पुलिस पूछताछ के लिए थाने में मौजूद थीं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई और पारिवारिक हालात के कारण युवती मानसिक दबाव में थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम जिसमें दो पुरुष आरक्षक और एक महिला आरक्षक शामिल थे।
पुलिस द्वारा मृतिका की मां को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जहां लगभग दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ चली। इसी दौरान घर पर अकेली मौजूद 17 वर्षीय युवती की मानसिक स्थिति बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार, पूछताछ के दौरान अचानक मृतिका की मां को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अचानक हुई पुलिस कार्रवाई और पिता के मामले को लेकर बनी तनावपूर्ण स्थिति के कारण युवती अत्यधिक घबराहट में आ गई थी।
हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के पीछे किन परिस्थितियों ने भूमिका निभाई।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल यह मामला संवेदनशील बना हुआ है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी
।
- Log in to post comments