21 जनवरी को CAA कानून के समर्थन में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी, द्वारा विशाल संगोष्ठी व रैली का आयोजन

CAA raipur khabargali

आयोजकों की अपील -समर्थन बताने का नहीं, दिखाने का विषय है. अपना समर्थन दिखाने जरूर आए

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी,रायपुर द्वारा नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के समर्थन मे दिनांक 21 जनवरी दिन मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे, स्थान बूढ़ा तालाब रायपुर से एक एक संगोष्ठी एवं विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि कार्यक्रम पढ़े लिखे और प्रोफेशनल बुद्धिजीवियों के द्वारा किया जा रहा है।

आयोजकों ने कहा कि CAA कानून किसी भारतीय की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है इसलिए आम जनता से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर रैली को सफल बनाये.

आयोजन के Core committee के मार्गदर्शन के अनुसार समर्थन में पहुँचे लोगों को निम्नलिखित बातों का खयाल रखना होगा

1. किसी वर्ग विशेष या व्यक्ति के खिलाफ टिप्पणी या नारेबाजी ना हो.

2. साफ सफाई का ध्यान रहे.

3. रैली कतारबद्ध अनुशासन में चले.

4. रैली में शामिल हर सड़क किनारे या पार्किंग मे ही वाहन पार्क करे, ताकि रैली मार्ग पर यातायात सुगम बना रहे.

5. रैली में शामिल होने वाली महिलाओं का सम्मानपूर्वक सहयोग करे.

Category