22 जनवरी को रामोत्सव पर मिले सार्वजनिक अवकाश बृजमोहन का मुख्यमंत्री से आग्रह

Consecration ceremony of Prabhu Ram Lalla temple to be held in Ayodhya on January 22, Chhattisgarh Endowment, Culture and Education Minister Brijmohan Agarwal congratulated Chief Minister Vishnu Dev Sai, Public Holiday, Khabargali.

रायपुर (khabargali) 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, संस्कृति और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश दिए जाने का आग्रह किया है।

अपने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। 22 जनवरी को उनकी जन्मस्थली अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर का भव्य लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है जिसे लेकर पूरे दुनिया भर के सनातनी हिंदू धर्मावलंबी हर्षित है। इस दिन पूरी दुनिया रामोत्सव मनाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय से पत्र में कहा कि इस हर्षोल्लास के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी स्कूल कॉलेज सहित सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ का जन जन रामोत्सव धूम धाम से मना सके।

बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।

Category