56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का एलान

Election dates announced for 56 Rajya Sabha seats, Rajya Sabha elections will be held on 1 seat in Chhattisgarh, Election Commission of India, Khabargali

छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर होगा राज्यसभा चुनाव

नई दिल्ली/ रायपुर (khabargali) भारत निर्वाचन आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है, इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। मालूम हो कि 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है, जबकि 2 राज्यों के शेष 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर्ड हो जाएंगे।

जिन 15 राज्यों में चुनाव होंगे उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं, यहां सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होगी। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है यहां 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन परिणाम भी जारी हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।