60 सालों में मिले उसी चर्च में जब थे जवां, अब अब झुकी कमर व सहारे की मदद से चलकर पहुंचे

Christian Community, St. Paul's Cathedral, Christian Youth Fellowship, Raipur, Chhattisgarh Diocese, Bishop Program, Pastor Ajay Martin, John Rajesh Paul, Khabargali

यूथ फैलोशिप के सिल्वर जुबली समारोह में उत्साह, जोश, भावनाओं का उफान

रायपुर (khabargali) सेंट पॉल्स कैथेड्रल में रविवार को क्रिश्चयन यूथ फैलोशिप के 1996 बैच के युवाओं का सिल्वर जुबली समारोह हुआ। इसमें 1960 से लेकर अब तक के युवा अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया। दशकों बाद मिले ये युवा तब जवां, लेकिन आज कोई उम्र के ढलान पर था तो कोई इतना बुजुर्ग हो चुका था कि उन्हें सहारा देकर पुलपिट तक लाया गया। श्री प्रताप रवानी और अरुण लाल ने टेलीफोनिक शुभकामनाएं दीं। जब छह दशकों और करीब तीन पीढ़ियों के लोग एक साथ मिले तो चर्च में भावनाओं का उफान था। जवानी के दिनों में जिस चर्च का भार उनके कंधों पर था, बरसों बाद आज फिर उसी गिरजाघर में कदम रखे तो उनकी आंखें छलछला आईं। 1996 के बैच के युवाओं में समारोह में वहीं उत्साह व जोश दिखा जो उनमें ढाई दशक पहले देखा जाता था। अब ये यूथ न सिर्फ चर्च के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं बल्कि छत्तीसगढ़ डायसिस को भी संभाल रहे हैं। अब भी उनमें सेवा भावना का वहीं जज्बा है जो पहले हुआ करता था।

समारोह में धमतरी, बिलासपुर, भिलाई, महासमुंद, कोरबा, समेत प्रदेश के स्थानों से पहुंचे। आराधना के दौरान हुए इस समारोह के मुख्य अतिथि बिशप रॉबर्ट अली थे। अध्यक्षता पादरी अजय मार्टिन ने की। विशेष अतिथि प्रथम महिला डॉरथी अली व सिनाडिकल यूथ फैलोशिप दिल्ली की कोषाध्यक्ष प्रज्ञा फिलिप थीं। कार्यक्रम के संयोजक व यूथ फैलोशिप के 1996 बैच के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, उपाध्यक्ष मंजूल राशि दास व सालेम सिंह, सचिव दीपक गिडियन व कोषाध्यक्ष राजेश लाल तथा कार्यकारिणी के तक्कालीन सदस्यों ने ऐसा अनूठा आयोजन कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था। बिशप ने केक काटकर जुबली को मिठास प्रदान की। 

Image removed.

इसलिए याद किया जाता है इस यूथ फैलोशिप को 

हफ्तेभर धरने पर बैठकर गास मेमोरियल प्ले ग्राउंड को बिकने से बचाया। - देश का पहला यूथ फैलोशिप का कार्यलय व लाइब्रेरी खोली। - युवाओं का अविभाजित मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सम्मेलन ऑल एमपी क्रिश्चयन यूथ मीट का आयोजन किया। - वृक्षारोपण व अन्य सामाजिक कार्य करके ऐसी छाप छोड़ी कि टीवी के मशहूर शो सारेगामा के संचालक व फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर स्वयं इन युवाओं से मिलने 1996 में चर्च पहुंचे। - अंतर क्षेत्रीय मध्यप्रदेश युवा सम्मेलन में चैंपियन बने। - इंटर डिनामिनेशन रिट्रीट, इंडोर गेम्स, जरूरतमंदों की सेवा, बेसहारा मसीहीजनों का कफन-दफन करना, बिना किसी से आर्थिक मदद लिए सालभर कार्यक्रम व सेवा प्रदान की। इसके लिए आनंद मेले से राशि जुटाई। - दुनिया में लकड़ी का विशाल क्रास लेकर पैदल भर्मण पर निकले अमेरिकी बॉब हैप्पल की जेल व रायपुर में आत्मिक सभाएं व जुलूस का आयोजन किया। - जेल मिनिस्ट्री करके कैदियों को सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया। - बरसों से चली से आई रही कई कुरितियों को मिटाकर, working सिस्टम को नए रास्ते पर ले जाने की कोशिश की। - इस सीवाएफ के सदस्य वर्तमान में भी चर्च से लेकर डायसिस स्तर तक सेवा में लगे हैं। जॉन राजेश पॉल, आलोक रंजन चौबे, रूचि धर्मराज प्रमुख रूप से शामिल हैं। पूर्व में सीवाएफ के अध्यक्ष, चर्च सचिव डायसिस सचिव तथा सिनड की ईसी में स्व अजय धर्मराज ने प्रतिनिधित्व किया। नई छत्तीसगढ़ डायसिस बनाने में भी इस सीवाएफ के सदस्यों का योगदान रहा ।

कार्यक्रम का संचालन सचिव गिडियन व रूचि चंदेल ने किया। आभार जॉन राजेश पॉल ने जताया।

 इन महाधर्म गुरु व धर्मसेवकों का किया गया सम्मान

1. आदरणीय बिशप सर और प्रथम महिला श्रीमती डॉरथी अली। 2. स्व. पादरी एफएस दास - पुत्र व बहू मैथ्यूस दास व सुनीला दास ने सम्मान ग्रहण किया। 3. पादरी अजय मार्टिन । 4. डीकन मारकुस केजू । 5. सेवक अब्राहम दास । 6. सेवक इस्माइल मसीह। 7. प्रज्ञा फिलिप - विशेष अतिथि ।

1960 से अब तक के अध्यक्ष जो समारोह में जुटे

स्व श्री अर्नेस्ट वॉनी (1960) पत्नी श्रीमती वी वानी ने सम्मान ग्रहण किया। श्री जेएल डेनिएल 1962 - - रंजन दयाल 1967 से 1970 तक - - नेलसन योना - 1070-71 - श्री प्रताप रवानी - श्री रवि गाटलिब - 1977-78 - पुष्पांजलि सिंह दादर - दिलीप बोगी - दीपक राज पीटर 1988-89 - स्व. विवेक सैमुएल ( पत्नी श्रीमती कीर्ति सैमुएल ने सम्मान ग्रहण किया) - श्री नीलेश राम सीनियर - श्री राजेश सैमुएल - 1990 से 1993 - श्री अखिलेश पीटर 1994 - जॉन राजेश पॉल 1996 - मंजूल राशि दास - 1997 - स्व. अजय धर्मराज - 1998, पत्नी रुचि धर्मराज ने सम्मान पाया। - फ्रेंकी मैनुएल - अजय जॉन - प्रशांत जॉन - अब्राहम दास - 2011 से 2014 - आशीष अनुराग सालोमन 2014 से 2016 - नीलेश राम जूनियर 2016 से 2018 - मिस प्रियंका मसीह - 2018 - अनुरोन मसीह 2019 से अब तक

यूथ फैलोशिप 1996 के पदाधिकारी जो हुए सम्मानित 

 अध्यक्ष - जॉन राजेश पॉल उपाध्यक्ष मंजूल राशि दास, सालेम सिंग सचिव दीपक गिडियन सहसचिव - मनशीश केजू कोषाध्यक्ष - राजेश लाल कार्यकारिणी मेंबर जिनका किया गया सम्मान - आलोक रंजन चौबे, रचना फिलिप, विवेक फिलिप, विनोद लाल, प्रमेद लाल, कल्पना लाल, कुलदीप सिंग, आइजक राबिंस, सुदेश दास, मनीष वानी, मुकेश पॉल, फ्रेंकी मैनवेल, रीना मैनवेल, समीर अहसान, सुहैल अहसान, रीना मैनवेल,रूचि चंदेल, मनीष दयाल, ममता दयाल, पूनम कीर्तन, नीरज दास, संजय दावन, बिनती दान, रेणु दान,, स्वाति सिंह, अरूण जेम्स, मनीष बिवलकर,, आशीष दास, सिलास चरण, शोमरोन केजू,, निधि राबिंस। अंजू चौबे,आदि।

इस अवसर पर अनमोल ज्ञान दास का मेडिकल काउंसिल की परीक्षा में सफलता पर स्मृति चिन्ह दिया गया। साथ ही अजय पॉल मालाकी को 25 सालों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में सन्डे स्कूल, महिला सभा, चर्च कोर्ट, चर्च कमेटी, युवा सभा के पदाधिकारी भी शामिल हुए।