6000 किलो से अधिक की गुलाब की पंखुडिय़ों से हुआ प्रियंका गांधी का स्वागत..देखें तश्वीरें

85th National Convention of Congress, Flower Shower, Rose Carpet, Priyanka Gandhi, Mayor Ejaz Dhebar, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

दो किलोमीटर दूरी तक कालीन की तरह गुलाब की पंखुडियों की मोटी परत बिछाई गई ..रास्ते भर हुई पुष्प वर्षा..

85th National Convention of Congress, Flower Shower, Rose Carpet, Priyanka Gandhi, Mayor Ejaz Dhebar, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर शहर में हो रहे कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रायपुर पहुंचीं । प्रियंका का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से अधिवेशन के बीच दो किलोमीटर दूरी तक कालीन की तरह गुलाब की पंखुडियों की मोटी परत बिछाई गई थी। सड़क को कालीन की तरह सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का उपयोग किया गया।

85th National Convention of Congress, Flower Shower, Rose Carpet, Priyanka Gandhi, Mayor Ejaz Dhebar, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

कांग्रेसियों के उत्साह का आलम यह था कि उनके एयरपोर्ट से निकलते ही शुरू हुई फूलों की बरसात पूरे रास्ते तक होती रही। विमानतल से राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए मंच बनाया गया जहां समर्थकों ने उन पर गुलाब की पंखुडिया भी बरसाई। वहीं रंगीन पारंपरिक परिधानों में सजे लोक कलाकारों ने भी मार्ग के किनारे एक लंबे मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।

85th National Convention of Congress, Flower Shower, Rose Carpet, Priyanka Gandhi, Mayor Ejaz Dhebar, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

प्रियंका गांधी शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंची, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। गांधी के स्वागत के लिए विमानतल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र थे। उनके विमानतल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए। इसके बाद गांधी मुख्यमंत्री बघेल के साथ एक कार में सवार होकर विमानतल से निकली। साथ ही वाहनों के लंबे काफिले में राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गांधी ने हाथ हिलाकर सड़क पर खड़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन और उत्साहवर्धन किया। साथ ही भूपेश बघेल ने भी गांधी की तरह ही पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

85th National Convention of Congress, Flower Shower, Rose Carpet, Priyanka Gandhi, Mayor Ejaz Dhebar, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

महापौर एजाज ढेबर ने बताया, सड़क को सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि व हमेशा हमारे वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ नया करने की प्रयास करते हैं।

Category