
बर्मिघम (खबरगली) अहमदाबाद जैसे भीषण हादसे की आशंका शनिवार को टल गई जब अमृतसर से ब्रिटेन के बर्मिंघम जा रहे एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। दरअसल, लैंडिंग से ठीक पहले अचानक 400 फीट की ऊंचाई पर विमान का ‘रैम एयर टरबाइन’ (आरएटी) सक्रिय हो गया। आरएटी विमान का आखिरी आपातकालीन पावर सिस्टम है, जो तभी तैनात होता है जब बिजली या हाइड्रोलिक सिस्टम पूरी तरह फेल हो जाए। हैरानी की बात यह रही कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य थे। घटना को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि बिना आपातकालीन स्थिति के आरएटी का एक्टिव हो जाना बहुत असामान्य है।
एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 117 दोपहर 1:07 बजे अमृतसर से उड़ी और शाम 7:00 बजे (यूके समय) बर्मिंघम में सुरक्षित उतरी। उतरने के बाद विमान को जांच के लिए तुरंत ग्राउंड कर दिया गया। सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित हैं। इसकी वजह से दिल्ली लौटने वाली वापसी फ्लाइट एआई 114 रद्द करनी पड़ी और यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए। एयरलाइन मामले की जांच कर रहा है।
इस घटना ने अहमदाबाद की उस त्रासदी की याद दिला दी जब 12 जून को इसी मॉडल का बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘रन’ से ‘कटऑफ’ पर चले जाने से दोनों इंजन बंद हो गए, आपात स्थिति आने के बाद विमान का आरएटी अचानक तैनात हो गया। इस हादसे में 260 लोगों की जान गई थी। बर्मिंघम की घटना में सभी पैरामीटर सामान्य होने के बावजूद आरटीए तैनात हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार यह घटना चिंता जगा रही है।
- Log in to post comments