आर्टिसटिक वाइब्स के आयोजन में गरीब बच्चों व वृध्दों ने बनाया 800 तिरंगा

keshar bai jain
Image removed.

106 वर्षीय केशर बाई जैन ने पेंटिंग के माध्यम से भारत का तिरंगा बनाया

रायपुर (khbargali) स्वतंत्रता दिवस पर एक ऐसा आयोजन राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम समेत भारत की आजादी की गवाह रहीं ,नया पारा राजिम निवासी केशर बाई जैन, उम्र-106 वर्षीय ने पेंटिंग के माध्यम से भारत का तिरंगा बनाया है। केशर बाई द्वारा बनाया गया तिरंगा संस्कृति विभाग स्थित आर्ट गैलरी की एग्जीबिशन में देखते ही बना । आयोजन था आर्टिसटिक वाइब्स द्वारा  दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन, जिसका उद्घाटन रिटायर्ड डीजीपी राजीव श्रीवास्तव और डॉ. मुकेश शाह ने किया।
इस दौरान आर्टिस्ट तृप्ति लुनिया ने बताया कि वृद्धाश्रम, कोपलवाणी समेत कई स्कूली बच्चों के अलावा रामनगर, नेहरू नगर और पचपेड़ी नाका के आसपास रहने वाले गरीब बच्चों द्वारा बनाई गई 800 पेंटिंग्स को इस एग्जीबिशन में शामिल किया गया है।
विशेष रूप से केशर बाई की बनाई गई पेंटिंग का जिक्र करते हुए तृप्ति  ने कहा कि इस उम्र में भी केशर बाई की कला काबिले तारीफ है। बता दें कि एग्जीबिशन में पिछले दो साल से 106 साल के आर्टिस्टों की पेंटिंग्स लगाई गई है।

Image removed.

बुजुर्गों द्वारा झंडा थामे हुऐ पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी

तिरंगामय जम्मू कश्मीर एग्जीबिशन में जंग के आजादी, संघर्षों की गाथा और उम्मीदों के नई सुबह की झलक देखते ही बन रही थी। यहां आर्टिस्टों ने राष्ट्रिपता महात्मा गांधी, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपनी कला के माध्यम से उकेरा है। कक्षा 8वीं की छात्रा साक्षी भटनागर ने  ऐसी पेंटिंग बनाई  जिसमें जम्मू कश्मीर के नक्शे में भारत मय तिरंगा बनाया और उसमें लिखा है अब कश्मीर में भी लहराएगा हमारा तिरंगा। वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों द्वारा झंडा थामे हुऐ पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी | तृप्ति लुनिया और उनकी टीम ने सभी संस्थाओ में जाकर पेंटिंग बनवाई व उन्होंने एगजिविट किया
 

Image removed.

विगत पाँच वर्षों से आरटिस्टिक वाइब्स यह आयोजन कर रही है


तृप्ति लुनिया आरटिस्टिक वाइब्स नामक संस्था  चलाती है जिसके तहत शहर के सभी वृद्धा आश्रम, मानसिक रूप सेअक्षम स्पेशल बच्चो स्कूली बच्चो को विगत पाँच
वर्षो से निःशुल्क सिखा कर उनकी प्रदर्शनी लगाकर उन्हें प्लेटफॉर्म देने का प्रयास करती रही है इसी के तहत इस वर्ष भी घासीदास संग्राहलय कि आर्ट गैलरी मे 12 व 13 अगस्त के लिये लगाई गई थी बच्चो के सराहनीय प्रयास को देखते हुऐ संस्कृति विभाग ने 15 अगस्त के अपने कार्य कम मे इसे शामिल किया है |
15 अगस्त को शाम 7:30 बजे राज्य पाल द्वारा प्रदर्शनी का समापन किया किया। इस अवसर पर माननीय चरणदास मंहतजी, बृजमोहन अग्रवाल जी,सुनील सोनीजी ने भी प्रर्दशनी का अवलोकन किया एवम् तृप्ति और उसकी टीम कि सराहना की | इस अवसर पर टीम मेम्बर गौरव,संकेत,रिद्धि,इतिशा, प्रणव ,अमन उपस्थित थे।

Image removed.
तृप्ति लुनिया, artistic vibes raipur