आश्रय" के वृद्धजनों के साथ ”राग म्यूज़िक कैफ़े” में मनी दीपावली

Raag music cafe
Image removed.

" बुढ़ापे की अदावों को कोई मासूम क्या जानें, यहीं आकर तो मंज़िल का पता मालूम होता है "

राग फ़ाउंडेशन" का आयोजन

रायपुर (khabargali) दीपावली जैसा त्यौहार अपनों के बिना अधूरी है, ऐसे में उम्रदराज लोग जो वृद्धाश्रम में अपना जीवन गुजार रहे है उनके चेहरे में भी खुशी लाने की कवायद में सफल रहा राग म्यूज़िक कैफ़े।

बीते 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक, श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम "आश्रय" से वृद्धजनों को ”राग म्यूज़िक कैफ़े” में आमंत्रित किया गया, और इस अवसर पर ”राग फ़ाउंडेशन" के आर्टिस्ट एवं सदस्यों द्वारा गीतों के माध्यम से एवं उनके साथ समय बिताकर एवं भोजन करके उन सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक सफल प्रयास रहा ।

बुजुर्गों ने और राग के सदस्यों ने भी एक स्वर में कहा कि हम सभी के लिए यह दीपावली सदैव एक यादगार रहेगी, एवं हमारे आगंतुकों का आशीर्वाद पाकर हम धन्य हो गए। कार्यक्रम में राग फ़ाउंडेशन के सदस्यों के आलवा, रायपुर पश्चिम के माननीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी, रायपुर स्मार्ट सिटी के श्री आशीष मिश्रा जी (GM Public Relation) एवं डॉक्टर अरविंद नेरल (व्यवस्थापक वृद्धाश्रम "आश्रय") भी मौजूद रहे ।

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.