बैंक ऑडिट पर राष्ट्रीय सम्मेलन “शंखनाद” कार्यक्रम

National Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, Khabargali

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा का संयुक्त आयोजन

देश के 700 से ज्यादा सीए लेंगे भाग

रायपुर (khabargali) द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बैंक ऑडिट पर राष्ट्रीय सम्मेलन “शंखनाद” कार्यक्रम होटल वी. डब्ल्यू. कैनयन, रायपुर में दिनांक 28 एवं 29 मार्च 2022 को आयोजित किया जा रहा है I इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ एवं देश के अन्य प्रदेशों से 700 से ज्यादा सीए ने अपना पंजीयन करवा लिया है और प्रक्रिया अभी भी जारी है I सीए के छात्र भी इस कार्यक्रम में अपना पंजीयन करवा सकते हैं I

बैंक ऑडिट पर विभिन्न जानकारियां जिनमें बैंक ऑडिट का अवलोकन और व्यावहारिक मुद्दे, सीए फर्मों की नेटवर्किंग, कृषि और किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑडिट के तकनीकी पहलू, धोखाधड़ी का पता लगाने पर जोर देते हुए सीबीएस पर्यावरण के तहत ऑडिट, बैंक ऑडिट की स्मार्ट और नई तकनीक, सेंट्रल स्टटूटोरी ऑडिटर के साथ पैनल चर्चा - बैंक ऑडिट डॉक्यूमेंटेशन और सहकर्मी समीक्षा पर मुंबई से सीए निरंजन विजय जोशी, भोपाल से सीए अभय छाजेड़, कानपूर से सीए अनिल सक्सेना, मेरठ से सीए राजीव गुप्ता, दिल्ली से सीए लोकेश गुप्ता, मुंबई से सीए नितांत त्रिलोकेकर, इंदौर से सीए समकित भंडारी , रायपुर से सीए दीपक बतरा , रवी अग्रवाल, सीए शशिकांत चंद्राकर, सीए अंकुश गोलछा और अन्य सम्मानित एवं अनुभवी सीए द्वारा इस सम्मेलन में जानकारी दी जाएंगी I

ICAI की रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा के नवगठित कमेटी के लिए यह राष्ट्रीय स्तर का पहला सम्मेलन है I CIRC के रीजनल काउंसिल के सदस्य सीए किशोर बरदिया, रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे, , भिलाई शाखा के अध्यक्ष सीए प्रदीप पाल, बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष सीए अंशुमन जाजोदिया, के द्वारा इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने तक ले जाया जाएगा I

आयोजक टीम रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे ने बताया की ये हमारे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है की रायपुर ब्रांच में पहली बार बैंक ऑडिट पर राष्ट्रीय पैमाने पर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है । इस सम्मलेन का नाम "शंखनाद " से सम्भोधित किया गया है क्यूंकि वैश्विक आपदा के बाद हम सब पुनः एक नयी ऊर्जा एवं नए जोश और शक्ति के साथ नयी शुरुआत के लिए एकत्रित होने जा रहे है। कार्यक्रम का उद्बोधन शंखनाद द्वारा किया जायेगा। इस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया वालों को भी आमंत्रित किया जा रहा है I उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सीए अन्नू पोद्दार,  सीए मृणालिनी दुबे ने दी।

National Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, KhabargaliNational Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, KhabargaliNational Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, KhabargaliNational Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, KhabargaliNational Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, KhabargaliNational Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, KhabargaliNational Conference on Bank Audit, Shankhnad, The Institute of Chartered Accountants of India, Overview and Practical Issues of Bank Audits, Networking of CA Firms, Agriculture and Kisan Credit Cards, Technical Aspects of Bank Audits, Frauds, Raipur, Khabargali