बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में IAS समेत विधायको के यहाँ ED का बड़ा एक्शन…51.40 करोड़ की संपत्ति जप्त…

Big news, IAS, MLA, ED's big action in Chhattisgarh, property worth 51.40 crore seized, coal, liquor, money laundering, land scam, coal businessman Suryakant Tiwari, Jail, Devendra Yadav, MLA Chandradev Rai, Ranu Sahu, news, khabargali

रायपुर व भिलाई में हवाला कारोबारियों के यहां छापा

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में ईडी ने अपनी कार्यवाई का बड़ा खुलासा किया यहाँ मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से कोयला, शराब, मनी लांड्रिंग, लैंड घोटाले को लेकर लगातार कार्यवाई चल रही है जिसमे प्रमुख रूप से IAS अधिकारी, शराब और कोयला कारोबारी, विधायकों से लंबे समय से पूछताछ की जा रही है। इसी कड़ी में ईडी ने कार्यवाई करते हुए IAS रानू साहू, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, की 51.40 करोड़ की संपत्ति जप्त कर बड़ी कार्यवाई की है।

आपको बतादे की ईडी ने इसके पहले भी नगदी, जेवर प्रॉपर्टी जप्त की थी अब तक टोटल 221 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। ईडी ने जो अभी कार्यवाई की है उसमें महंगी लग्जरी गाड़ियां, 90 अचल संपत्ति, जेवरात और नगदी शामिल है।

 बताते चलें कि कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग, अवैध वसूली मामले में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी जेल में है पिछले काफी वक्त से विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय और IAS रानू साहू से पूछताछ चल रही थी। ईडी की तरफ से यह माना जा रहा है कि खैरागढ़ में हुए चुनाव में जो पैसे खर्च हुए है वो कोयले लेवी के 25 रुपये टन से जो वसूली हुई है उसके पैसे है। दोनों विधायको से पूछताछ इसी मामले में हुई थी।

Big news, IAS, MLA, ED's big action in Chhattisgarh, property worth 51.40 crore seized, coal, liquor, money laundering, land scam, coal businessman Suryakant Tiwari, Jail, Devendra Yadav, MLA Chandradev Rai, Ranu Sahu, news, khabargali

मंगलवार को भी ईडी ने मारे छापे…

दूसरी ओर आज ईडी ने रायपुर के सदर बाजार और शैलेंद्र नगर में दबिश दी, कारोबारी रवि बजाज , सुमित मालू, और ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के यहां पहुंची थी टीम। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब हवाले की भी एंट्री हो गई है। ईडी की टीम ने नेहरू नगर भिलाई, राजधानी के शैलेन्द्र नगर और सदरबाजार में दबिश दी है। इसमें नेहरू नगर के ठिकाने पर तो ईडी सशस्त्र महिला जवानों को साथ लिया है।

Category