भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा

Prime Minister Modi expressed grief over the horrific road accident, announced to give 2 lakh rupees to the deceased and 50 thousand rupees to the injured hindi News latest News accident news khabargali

रायपुर (khabargali)  खरोरा इलाके में बीती रात दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा हुआ। छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों से भरी माजदा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। और 14 लोग घायल हो गए। स हृदयविदारक घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर के खरोरा क्षेत्र में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा

रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से गहरा दुख हुआ है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले तथा घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार, दोनों मिलकर पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता और सहयोग के साथ खड़ी हैं।

Category