BIG BREAKING : Unlock की गाइडलाइन जारी, इन निर्देशों का करना होगा पालन… जुर्माने की नयी दर निर्धारित

Corona virus, unlock , raipur, chhattisgarh, khabargali

सुबह 8 से शाम 8 तक खुलेंगी दुकानें, कलेक्टर डॉ. भारती दासन ने जारी किया आदेश

रायपुर (khabargali) मंगलवार से जिले में एक हफ्ते का सख्त लॉकडाउन खत्म हो जायेगा। रायपुर कलेक्टर डॉ. भारती दासन ने अनलॉक को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक 29 सितंबर से सभी शासकीय कार्यालय निर्धारित समय के अनुरूप ही खुलेंगे। दुकानों को सुबह 8 बजे से 8 बजे रात तक ही खोला जायेगा, जबकि पेट्रोल पंप व मेडिकल अपने निर्धारित समय के अनुरूप खोले और बंद किये जा सकेंगे। रेस्टोरेंट व होटल से डिलिवरी रात 10 बजे तक करायी जा सकेगी। यदि व्यापारी ये निर्णय लेते हैं कि सप्ताह में तीन-चार दिन दुकान खोलने से उनका काम चलता है, तो वे वैसा भी कर सकते हैं। सभी कार्यालयों में फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करना जरूरी होगा, वहीं समय-समय पर हाथ धोने, सेनेटाइज करने की व्यवस्था करनी होगी। यदि किसी कार्यालय में इस निर्देश की अवहेलना होगी, तो कार्यालय प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिसके तहत उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

आपको बता दें कि आज मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे और जिला प्रशासन व चैंबर के पदाधिकारियों की बैठक के बाद लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया गया।

ये है जुर्माने की नयी दर

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क व फेस कवर नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा, वहीं होम क्वारंटीन के दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर 1000 और सार्वजनिक स्थान पर थूकने के एवज में 100 रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं दुकानदार के द्वारा फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और नियम के उल्लंघन पर 200 रुपये की फाइन लगेगी। अगर कोई व्यक्ति जुर्माना नहीं देता है तो उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। अगर कोई दुकानदार दूसरी बार भी नियम का पालन नहीं करता है तो दुकान को 15 दिन के लिए सील कर दिया जायेगा।

चेकिंग के लिए टीम बढ़ाई जाएगी

रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 7 दिन जनता के सहयोग के मुकाबले मामलों में कमी आई है। हमने निर्णय लिया है कि जिस तरीके से परिस्थितियां है अब लोग इसे समझ चुके हैं कि डिस्टेंस मेंटेन, मास्क लगाकर चलना जरूरी है। भीड़ भाड़ से बचना है। शहर में अनाउंस होना चाहिए, जो लोग मास्क नहीं लगाएंगे उनके खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई लगातार किया जाना चाहिए. जांच के लिए पेट्रोलिंग टीम को बढ़ाएंगे। जनता से अपील करना चाहता हूं कि ध्यान रखें, रायपुर में ऑक्सीजन की कमी नहीं किसी भी तरफ की व्यवस्था की कोई कमी नहीं है, इसलिए निडर होकर टेस्ट कराए।

Related Articles