BREAKING : नंदकुमार बघेल ने अपने बयान पर यह पोस्ट लिख जताया खेद

Chief Minister Bhupesh Baghel, Father Nandkumar Baghel, Brahmin Samaj, SC, ST, OBC, Minorities, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री ने कहा कानून से ऊपर कोई नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके बाद रायपुर डीडी नगर थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 व 153 (क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है. उन्होंने सोशल मीडिया में किए पोस्ट में लिखा है कि मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. नंदकुमार बघेल ने इसका साथ अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के लिए जेल क्या जान देने के लिए तैयार हूं. जब तक जान है तब तक इनके हक के लिए लड़ते रहूंगा.

Chief Minister Bhupesh Baghel, Father Nandkumar Baghel, Brahmin Samaj, SC, ST, OBC, Minorities, Chhattisgarh, Khabargali

यह था मामला

बता दें कि बीते महीने श्री बघेल ने UP प्रवास के दौरान दिए बयान में ब्राह्मणों को विदेशी बताया था. इससे नाराज होकर बीते शनिवार यानि कि 4 सितंबर को रायगढ़ जिले में सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले तमाम लोग शनिवार को परशुराम मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए. वहां से लोगों ने नंद कुमार बघेल के पुतले को सुभाष चौक में आग लगा दी. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली तक रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन दर्ज किया है. जहां पर सभी लोगों ने बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने समाज के लोगों से तहरीर लेकर कार्रवाई करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कानून से ऊपर कोई नहीं 

Chief Minister Bhupesh Baghel, Father Nandkumar Baghel, Brahmin Samaj, SC, ST, OBC, Minorities, Chhattisgarh, Khabargali

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, फिर चाहे वो मुख्यमंत्री का पिता ही क्यों न हो. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि विगत दिनों उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आयी है. उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दु:ख हुआ है. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि श्री नंदकुमार बघेल पर इसलिये कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं. श्री भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है. उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं. एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाडऩे वाली हो. उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो. श्री भूपेश बघेल ने कहा है इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी . छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है, सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है. मुख्यमंत्री ने कहा है - हमारे लिए कानून सर्वोपरि है.