छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा

Farmers of Chhattisgarh, Rs 2640 per quintal, Chief Minister Bhupesh Baghel, Khabargali

सीएम बघेल ने याद दिलाया कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था

रायपुर (khabargali) केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) बढ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ की सबसे प्रमुख फसल धान की कीमत में 100 रूपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, प्रोत्साहन राशि मिलाकर छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, धान के समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। हम किसानों को कई फसलों के लिए नौ हजार प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देते हैं। इस राशि को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2640 रूपये मिलेगा। लेकिन समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी बहुत कम है।

मुख्यमंत्री ने लिखा, केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन समर्थन मूल्य में सिर्फ 100 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल, बीज, दवा और खाद सबकी कीमतें बढऩे से कृषि का लागत मूल्य बहुत बढ़ा है। समर्थन मूल्य कम से कम दो सौ रूपये बढऩा चाहिए। छत्तीसगढ़ में सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 9 हजार रुपए प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देती है। इससे किसानों को पिछले साल प्रति क्विंटल 2540 रुपया धान का दाम मिला था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया।

Category